- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- बहराइच: ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत, चालक गिरफ्तार
बहराइच: ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत, चालक गिरफ्तार

बहराइच। जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के हैदरपुर नौबस्ता गांव में खेलते समय एक हादसे में साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चों ने एक खड़ी ई-रिक्शा को धक्का दे दिया, जिसमें चाबी लगी हुई थी। ई-रिक्शा अचानक आगे बढ़ गई और मासूम उसकी चपेट में आ गया।
परिजन बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि ई-रिक्शा में चाबी लगी होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने चालक की लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। मासूम की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेने की अपील की है।