बहराइच: कैंसर पीड़ित युवक को मिला इलाज, काटा गया पैर, सांसद के प्रयास से डिप्टी सीएम ने लखनऊ में कराया भर्ती

बहराइच: शहर निवासी एक युवक कैंसर से पीड़ित था। लेकिन लखनऊ में उसे भर्ती करने का समय नहीं मिल रहा था। इसकी जानकारी सांसद को हुई तो उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वार्ता कर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि जीवन को बचाने के लिए पैर काटना पड़ा।

शहर के मोहल्ला गुदडी निवासी हितेश मलिक (42) को लेफ्ट पैर में कैंसर है। जिससे असहनीय दर्द के साथ पस बनना शुरु हो गया था। बहराइच मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ जयदीप पटेल ने इलाज किया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

यह भी पढ़े - Jaunpur News: मां ने प्रेम में आकर 5 साल के मासूम की ली जान, सौतेले पिता के साथ मिलकर घोंटा गला; पूर्व पति ने लगाए गंभीर आरोप

लेकिन लखनऊ में बेड और भर्ती होने के लिए समय नहीं मिल रहा था। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के डॉक्टर सुवागत महापात्रा ने अपरेशन के लिए डेट मांगी। काफी प्रयास के बाद सफलता नहीं मिली तो भाई रितेश और जगत मलिक ने सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड से वार्ता कर सहयोग की मांग की। 

सांसद ने बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वार्ता कर बेड दिलाने के साथ अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि गुरुवार को आपरेशन के बाद हितेश मलिक का पैर काटना पड़ा। मालूम हो कि परिवार के साथ फेसबुक पर मदद की गुहार लगाई। जिस पर सांसद ने पूरा सहयोग किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.