- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- बहराइच: कैंसर पीड़ित युवक को मिला इलाज, काटा गया पैर, सांसद के प्रयास से डिप्टी सीएम ने लखनऊ में कर...
बहराइच: कैंसर पीड़ित युवक को मिला इलाज, काटा गया पैर, सांसद के प्रयास से डिप्टी सीएम ने लखनऊ में कराया भर्ती

बहराइच: शहर निवासी एक युवक कैंसर से पीड़ित था। लेकिन लखनऊ में उसे भर्ती करने का समय नहीं मिल रहा था। इसकी जानकारी सांसद को हुई तो उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वार्ता कर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि जीवन को बचाने के लिए पैर काटना पड़ा।
लेकिन लखनऊ में बेड और भर्ती होने के लिए समय नहीं मिल रहा था। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के डॉक्टर सुवागत महापात्रा ने अपरेशन के लिए डेट मांगी। काफी प्रयास के बाद सफलता नहीं मिली तो भाई रितेश और जगत मलिक ने सांसद डॉक्टर आनंद कुमार गोंड से वार्ता कर सहयोग की मांग की।
सांसद ने बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वार्ता कर बेड दिलाने के साथ अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि गुरुवार को आपरेशन के बाद हितेश मलिक का पैर काटना पड़ा। मालूम हो कि परिवार के साथ फेसबुक पर मदद की गुहार लगाई। जिस पर सांसद ने पूरा सहयोग किया।