- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- बहराइच: ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाते हुए तीन बार कराया गर्भपात, खाते से हड़पा 7 लाख, हरियाणा की महिल...
बहराइच: ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाते हुए तीन बार कराया गर्भपात, खाते से हड़पा 7 लाख, हरियाणा की महिला ने युवक पर लगाया आरोप

बहराइच। हरियाणा की एक महिला ने एसपी वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र देकर पति पर पहले से शादीशुदा होने और ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाते हुए तीन बार गर्भपात कराने के साथ ही सात लाख रुपये हड़पने व अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है बहराइच के कोतवाली नगर के मोहल्ला सूफीपुरा निवासी विवेक उपाध्याय से पलवल में उसकी मुलाकात हुई, उसने अपने आपको एड मैच कंपनी का मैनेजर बताते हुए नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके संपर्क में आ गया। सिंतबर 2018 में नौकरी दिलाने के बहाने उसने महिला को एक होटल में ले गया और जबरन संबंध बनाते हुए अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना लिया।
आरोप है कि विरोध जताने पर उसने बेटी व उनकी देखरेख की बात बोलकर शादी का झांसा दिया। मना करने पर वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार संबंध बनाया और उसके साथ किराये के मकान में रहने लगा। इस दौरान तीन बार गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया।
तंग आकर युवक से शादी न करने पर आत्महत्या की बात बोली तो उसने आर्यसमाज का प्रमाणपत्र दिलाते हुए कोर्ट से शादी होने की बात कही। शादी के बाद युवक ने उसके क्रेडिट कार्ड से सात लाख रुपये निकल लिया 29 सितंबर को पिता की तबियत खराब होने की बात बोलते हुए वह चला गया और अगले दिन फोन स्विच ऑफ कर लिया।
जब महिला जानकारी करते हुए बहराइच आई तो युवक पहले से ही शादीशुदा निकला। पति व उसके पिता ने उन्हें व उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर दो दिन पूर्व महिला थाना पुलिस ने विवेक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी।