- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- शिक्षक पर नाराज छात्रों ने चाकू से किया हमला, मेडिकल कॉलेज रेफर, जानें वजह
शिक्षक पर नाराज छात्रों ने चाकू से किया हमला, मेडिकल कॉलेज रेफर, जानें वजह
बहराइच। बहराइच के नवयुग इंटर कॉलेज के शिक्षक ने दो दिन पूर्व विद्यालय में छात्रों से मोबाइल छीन लिया। इससे नाराज छात्रों ने गुरुवार को स्कूल पहुंचे शिक्षक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
इस पर शिक्षक ने अनुशासन का हवाला देकर मोबाइल छीन लिया। इससे दोनों छात्र नाराज हो गए। गुरुवार को शिक्षक के क्लास में पहुंचने पर छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य छात्रों और शिक्षकों की मदद से घायल शिक्षक को सीएचसी पहुंचाया गया।
यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक गोपिया निवासी कुरैशी छात्र ने चाकू उपलब्ध कराया है। दोनों नाबालिक हैं। घायल के परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय को फोन लगाया गया तो उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।