बदायूं: ट्रेन रोकने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने रोका तो की नारेबाजी

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने ट्रेन रोकने का आह्वान किया था। जिसके चलते बुधवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर पांच थानों की पुलिस के अलावा जीआरपी और आरपीएफ मुस्तैद रही। भाकियू के पदााधिकारी और कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और भीतर जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोक दिया। पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया और किसान वाहन लौट गए।

जगह-जगह हो रहे किसान आंदोलन को लेकर भाकियू ने ट्रेन रोकने का आह्वान किया था। पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। पांच थानों की पुलिस की मुस्तैदी और बैरीकेटिंग के चलते वह लोग रेलवे स्टेशन के भीतर भी नहीं घुस सके। सीओ सिटी संजीव कुमार ने उन्हें समझाकर शांत कराया। कुछ देर के बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। संगठन के जिलाध्यक्ष इंतजार अली ने ज्ञापन में बताया कि देश की आर्थिक स्थिति में कृषि का सबसे अहम योगदान रहता है। सरकारें किसान हितैषी नीतियां बनाने के लिए अपना सबकुछ लगा देती हैं लेकिन किसान के हित से ज्यादा उसका नुकसान ही होता है। कृषि विशेषज्ञों को जमीनी हकीकत को समझना होगा। तब ही किसानों का उद्धार हो सकेगा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि देश की तरक्की का रास्ता खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है। उपराष्ट्रपति ने किसानों के दर्द को समझा, जिसे अपने वक्तव्य में जाहिर किया है। किसान घाटे का सौदा कर खेती करने को मजबूर हैं। फसल करने के लिए उपयोगी डीजल, पेस्टीसाइड्स आदि की कीमतें बढ़ रही हैं लेकिन फसल के दाम उसके अनुसार नहीं बढ़ रहे। सरकार जो बीज सरकार को उपलब्ध करा रही है जिसमें ज्यादा पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करना पड़ता है। किसान का बोझ वहन नहीं कर पा रहे। जब दिल्ली में हुए आंदोलन को स्थगित किया गया तब से लेकर आज तक किसान एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं। पिछले 10 महीने से शम्भू व खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है। किसान नेता जगमीत सिंह 20 दिन से आमरण अनशन पर हैं। उनका स्वास्थ्य रोज गिरता जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर के किसान जमीन अधिग्रहण को लेकर अपनी जमीन के मुआवजा की मांग कर रहे हैं। उन्हें मुआवजा देने की बजाय जेल में बंद कर दिया गया। महिला किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। आगे लिखा कि प्रधानमंत्री इस कठिनाई के दौर में गुजर रही खेती-किसानी, ग्रामीण परिवेश को बचाने के लिए किसानों के हित में निर्णय लें। जिससे आने वाले समय में किसान खुशहाल हो सकें।

यह भी पढ़े - बलिया : विनम्रता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल रहे अजय पांडे को BSA कार्यालय ने भावुक माहौल में दी विदाई

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.