Badaun Road Accident: सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, चार घायल

वजीरगंज/बिल्सी: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि चार युवक घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव सहावर खेड़ा निवासी राधे श्याम (46) पुत्र रामलाल मौर्य का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। सोमवार को वह अपनी दवा लेने के लिए कस्बा सैदपुर गए थे। लौटते समय विलंब हो गया। सैदपुर-बरगैन मार्ग पर सहावर खेड़ा मोड़ पर विपरीत दिशा से आई बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में राधे श्याम के अलावा दूसरी बाइक पर सवार बबलू और विकास श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजनों को सूचित करते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन घायल को प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां भी हालत में सुधार न होने पर राधे श्याम को बरेली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह लगभग चार बजे राधे श्याम ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई बलवीर ने दूसरी बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी है। 

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम

दूसरा हादसा कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में कछला-शाहबाद मार्ग पर शेखपुर चौराहे पर सोमवार रात लगभग 12 बजे हुआ। कस्बा बिल्सी के मोहल्ला एक निवासी नीरेश यादव (35) पुत्र महेंद्र यादव अपनी दो साथी राजेंद्र पुत्र मनवीर सिंह और सुमित पुत्र चंद्रपाल के साथ गल्ला मंडी के सामने एक मैरिज लॉन में शादी समारोह में दावत खाकर बाइक से वापस लौट रहे थे। शेखपुर चौराहे के पास विपरीत दिशा से आए वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने नीरेश को मृत घोषित कर दिया। सुमित व राजेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने मंगलवार को शव का पेास्टमार्टम कराया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
 
तीसरा हादसा सहसवान क्षेत्र में हुआ। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव शोभनपुर निवासी रामाशंकर यादव (25) पुत्र भूरे सिंह सोमवार का पड़ोसी आजाद के बेटे की शादी में शामिल होने बिसौली क्षेत्र के गांव शेखपुर गए थे। दावत खाने के बाद वह सोमवार देर शाम वापस लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर गांव निवासी रामबाबू पुत्र बबलू भी थे। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में चंदनपुर चोई की पुलिया के पास पिकअप से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में रामाशंकर यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि रामबाबू घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.