Ayodhya News : परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों के खाने पर होगी अब मां की नजर 

अयोध्या : परिषदीय स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील पर अब बच्चों की मां नजर रखेंगी। वह भोजन की गुणवत्ता के साथ साफ-सफाई, परोसने के तरीके का ध्यान देंगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत मां के नाम से छह सदस्यीय महिला समूह का गठन होगा। यह समूह उन महिलाओं का होगा, जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। संगठन हर दिन भोजन पर नजर रखेगा। इससे एमडीएम में हो रही हेराफेरी पर रोक भी लगेगी। जिले में कुल 1792 स्कूलों में इसका गठन किया जाना तय किया गया है। 

परिषदीय स्कूलों में बच्चों को भोजन देने के लिए शासन की ओर बाकायदा मेन्यू तैयार किया गया है। हर दिन अलग-अलग भोजन बच्चों को दिया जाता है। जिसको लेकर सरकार बच्चों को परोसने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर काफी गंभीर है लेकिन आए दिन स्कूलों में मनमानी बरती जाती है। जिसको देखते हुए शासन के निर्देश पर विभाग ने मिड डे मील की निगरानी करने के लिए छह सदस्यीय महिलाओं का समूह गठन करने का फैसला किया है। विभाग ने इस समूह को मां नाम दिया है। मां अभियान में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को सदस्य बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बेटी समीक्षा वर्मा ने NEET परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता

विभाग के अधिकारी संबंधित गांवों की महिलाओं का चयन करेंगे। अधिकारियों का मानना है कि इससे एमडीएम में हो रही हेराफेरी पर रोक लगेगी और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलेगा। मां समूह में छह माताओं को शामिल किया जाएगा।। हर रोज इनमें से एक मां स्कूल आएंगी और मिड डे मील चखेंगी। इसके बाद वह अपना फीडबैक देंगी। खाने की गुणवत्ता, स्वाद, क्या बदलाव होना चाहिए आदि के बारे में बताएंगी। ये सब रजिस्टर में लिखा जाएगा। इन सुझावों के आधार पर ही मेन्यू तैयार होगा। इसे लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 15 दिसम्बर तक गठन कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में मां समूहों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता आयेगी और शिकायतों की संख्या कम होगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Prayagraj News: 8 साल के वेदांत ने 12 मिनट में यमुना पार कर रच दिया कीर्तिमान, एक हफ्ते की ट्रेनिंग में किया कमाल Prayagraj News: 8 साल के वेदांत ने 12 मिनट में यमुना पार कर रच दिया कीर्तिमान, एक हफ्ते की ट्रेनिंग में किया कमाल
प्रयागराज। महज आठ साल की उम्र में तैराकी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीसरी कक्षा के छात्र वेदांत...
Badaun News: प्रेमी संग भागी पत्नी, सदमे में पति ने तोड़ा दम, 18 दिन के वैवाहिक जीवन का दर्दनाक अंत
बागपत में प्रेम प्रसंग का हाईवोल्टेज ड्रामा: पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, महिला होटल की छत से कूदकर हुई फरार, वीडियो वायरल
बलिया से पटना के बीच छपरा होकर चलेगी 8 कोच की मेमू ट्रेन
Ballia News: कार्यालय में घुसकर अवर अभियंता से मारपीट, कर्मचारियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग पर अड़े
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.