Ayodhya News : नहीं लगे ऑलवेदर बल्ब, रिफ्लेक्टर भी गायब

अयोध्या: दिसंबर माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है, सुबह शाम धुंध छाने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही कोहरा पड़ेगा। लेकिन अभी तक रोडवेज प्रशासन ने कोहरे में हादसे को रोकने के मुकम्मल इंतजाम नहीं किए हैं। अयोध्या डिपो की बसों पर अभी तक ऑल वेदर लाइटें नहीं लगी है, साथ ही रिफलेक्टर आदि भी नहीं लगाया गया है। जबकि रोडवेज प्रशासन ने नवंबर माह में ही तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए थे। 

कोहरे में हादसे के बचाव को लेकर बसों में निर्धारित क्वालिटी के रिफ़्लेक्टर, स्पीड कंट्रोल डिवाइस, ऑल वेदर बल्ब, शीशों पर वाइपर समेत अन्य मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा बसों की खिड़कियों आदि को दुरुस्त कराने के निर्देश थे। नवंबर में जारी आदेश के बाद भी अभी भी अयोध्या डिपो की तैयारियां आधी अधूरी है। अधिकांश बसों में अभी ऑलवेदर बल्ब नहीं लग सके हैं, कुछ बसों में वाइपर नजर ही नहीं आ रहा है। तो वहीं स्वीड कंट्रोल डिवाइस भी एक्टिव नही है।

यह भी पढ़े - UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 5 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, एसबी शिरडकर बने भर्ती बोर्ड के डीजी, देखें पूरी सूची

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं। तैयारियां की जा रही हैं। बताया कि निर्देश दिया गया है कि चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि घना कोहरा होने पर बसों को कहीं सुरक्षित स्थान जैसे होटल, ढाबा, पुलिस थाना आदि पर खड़ी कर दें। बताया कि ज्यादा कोहरा पड़ने पर रात में बसों का संचालन स्थगित भी किया जा सकता है।

रेल इंजनों में लगे फॉग डिवाइस
रेलवे ने लोको पायलट को फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध करा दिए हैं, जिसे इंजन पर लगा दिया गया है। इन सभी में धुंध-कोहरे वाले रेलखंड की जीपीएस मैपिंग भी है। डिवाइस ऑन होने के बाद जीपीएस सभी सिग्नलों की दूरी के बारे में लोको पायलेट को पूर्व में ही अवगत कराता रहता है। जिससे लोको पायलेट अपनी गाडी की स्पीड की नियंत्रित कर सकता है।  फिश प्लेटों का अनुरक्षण, ट्रेक रिन्यूअल जैसे कार्य पूरे किए जा चुके हैं।

लोको पायलेट को सिगनल एवं अन्य संकेतकों की दृश्यता ठीक प्रकार से दिखे इसके लिए संकेतकों पर पुनः पेटिंग एवं चमकीले साइन बोर्ड तथा संकेतकों के पास गिट्टियों को चूने से रंगा गया है। अयोध्या रेलखंड पर कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन भी बाधित रह सकता है। बहराइच-अयोध्या-वाराणसी इंटर सिटी पूर्व में ही स्थगित की जा चुकी है। गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एमएन मिश्र ने बताया कि कोहरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.