अमरोहा: लव जिहाद का आरोपी भाजपा नेता ताबिश पार्टी से निष्कासित

अमरोहा। शाहजहांपुर की युवती को नाम और धर्म छिपाकर अपने प्रेम जाल में फंसाने व शादी कर उसका गर्भपात कराने वाले भाजपा नेता ताबिश असगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा अमरोहा के जिलाध्यक्ष ने ताबिश समेत 6 भाजपा सदस्यों को पार्टी से बाहर किया है। इस कार्रवाई से भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं में भी खलबली मची हुई है।

अमरोहा के भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरी ने बताया कि नौगांवा सादात नगर के मोहल्ला गुल्हा तालाब निवासी ताबिश असगर, मोहल्ला बड़ी ईमली निवासी अली रजा बब्लू, वसील परवेज, मोहल्ला बांगला निवासी गुलाम अस्करी, निसार हैदर, काशीफ रौनी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया। इस संबंध में उन्होंने अमरोहा भाजपा  जिला कार्यालय से एक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। अगर धोखाधड़ी से पार्टी के सदस्य बन गए हों तो इन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है। ताबिश असगर के हिंदू युवती से शादी करने पर उन्होंने कहा कि उसने अपराध किया है। इसके लिए उसे सजा मिलनी चाहिए। हालांकि मैंने ताबिश को कभी भी भाजपा कार्यालय में नहीं देखा था। लेकिन किसी भाजपा नेता के माध्यम से वह पार्टी से जुड़ा था तो इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े - Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

ताबिश ने शाहजहांपुर की युवती को बताया था विशाल राणा 
नौगांवा सादात के रहने वाले ताबिश असगर ने खुद को विशाल राणा बताकर शाहजहांपुर की युवती को प्रेम जाल में फंसाया और धर्म छिपाकर शादी कर ली। आरोपी ने युवती पर इस्लाम धर्म कबूल करने का भी दबाव बनाया था। युवती ने ताबिश पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। आरोप है कि विशाल ने खुद को राजपूत बताया था। कुछ ही समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। विशाल बनकर गुमराह करने वाले आरोपी ताबिश असगर ने 22 फरवरी 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से गाजियाबाद में शादी कर ली थी। शादी में ताबिश का भाई वसीम अख्तर भी मौजूद था, उसने खुद को वासु राणा बताया था। बाद में हकीकत का पता चलने पर युवती ने नोएडा के सेक्टर-113 थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने ताबिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को अमरोहा के भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी ने पत्र जारी करते हुए ताबिश असगर समेत 6 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.