- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- ट्रेन पर चढ़ते समय हुआ हादसा, दरोगा की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो
ट्रेन पर चढ़ते समय हुआ हादसा, दरोगा की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

अलीगढ़: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RAF) के सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) बिंदा राय की जान चली गई। ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और चढ़ने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया। वह कामाख्या एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर घिसटते हुए काफी दूर तक चले गए। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान मौत
अस्पताल में उनकी पहचान उनकी जेब में मिले पहचान पत्र से हुई। गंभीर चोटों के कारण देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर RAF अधिकारी और जवान अलीगढ़ पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर RAF को सौंप दिया।
अंतिम संस्कार के लिए बिहार रवाना
शव को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बिहार ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस हादसे से उनके परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर है।