आगरा: पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर, टैंपो चालकों से कर रहा था वसूली, वर्दी का दिखाता था रौब

आगरा। आगरा पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी इंस्पेक्टर पुलिस की वर्दी पहन कर सड़क पर निकलकर चौराहों पर जाता था और वाहन चालकों से अवैध वसूली करता था। पकड़े गए शख्स का नाम देवेंद्र बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक देवेंद्र ने स्टोर से 4000 रुपए खर्च करके वर्दी और जूते खरीदे थे। वर्दी और जूते पहन कर देवेंद्र पुलिस इंस्पेक्टर बन गया और अपना रौब झाड़ने लगा। देवेंद्र चौराहे पर पहुंचकर यहां खड़े ऑटो चालकों से वसूली करने लगा।

यह भी पढ़े - बलिया DM सख्त : पंचायत चुनाव प्रशिक्षण से गायब बीएलओ का वेतन रोका जाएगा

देवेंद्र की बातों से स्थानीय लोगों को शक हुआ कि यह फर्जी इंस्पेक्टर है और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 2015 रुपए की नगदी भी बरामद की है। गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर की पुलिस गिरफ्त में हवाइयां उड़ती दिखाई दे रही थीं। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.