शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जिन्दा जले पति-पत्नी और 2 मासूम बच्चे

Bihar News : बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार की रात हुए इस बड़े हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गये। मृतकों में पति-पत्नी समेत दो बच्चे शामिल हैं। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत की है। नए साल के पहले दिन हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नीरज पासवान अपनी पत्नी कविता देवी तथा दोनों बच्चे लव एवं कुश के साथ फूंस के घर में सोए हुए थे। उसी वक्त बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि गहरी नींद में सो रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। आग की चपेट में आस-पास के भी कुछ घर आए हैं। हादसे में नीरज पासवान, पत्नी कविता देवी और दोनों बच्चे लव, कुश की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.