Farmers Protest Day 3: पंजाब में चार घंटे रेल रोको आंदोलन, आज सरकार से बातचीत करेंगे किसान.

नई दिल्ली। आज किसानों के प्रदर्शन को तीसरा दिन है। आज केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चंडीगढ़ में शाम 5 बजे बातचीत होनी है। वहीं इन सब के बीच भारतीय किसान यूनियन उग्राहां गुट ने किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया। 

वहीं, शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर समिति को मिलाकर 26 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। बता दें केंद्रीय ट्रेड यूनियन इसमें शामिल रहेंगी। भारत बंद के अलावा, किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़े - सरदार पटेल की दूरदर्शिता ने देश को एकजुट किया : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

वहीं इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आज 11 बजे एक आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक केंद्रीय कार्यालय (चढ़ूनी गांव) में संगठन के पदाधिकारियों के साथ होगी जिसकी अध्यक्षता गुरनाम चढ़ूनी करेंगे। मीटिंग में आंदोलन की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श के साथ-साथ आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

वहीं दिल्ली हरियाणा का सिंघु बॉर्डर पुलिस ने सील किया हुआ है। पैदल जाने वालों के लिए पुलिस ने रास्ता छोड़ा हुआ था लेकिन अब उस रास्ते को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया है। बता दें सिंघु बॉर्डर पर बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगे हुए थे, दिल्ली पुलिस ने उन्हें भी गैस कटर के जरिए काटकर हटा दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा: प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा: प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत
मिर्जापुरः मिर्जापुर जिले में शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक कार में सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो...
योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब यूपी में आधार कार्ड जन्म प्रमाणपत्र नहीं चलेगा, केवल ये दस्तावेज होंगे मान्य
गंगा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: कार-पिकअप की टक्कर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, अमरोहा में शोक की लहर
अनियंत्रित कार ने शादी में मचाया हड़कंप, मासूम की मौत, 20 से अधिक घायल
ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कृषि वैज्ञानिक का निधन, कुर्सी से गिरने के बाद नहीं बच सके
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.