Farmers Protest Day 3: पंजाब में चार घंटे रेल रोको आंदोलन, आज सरकार से बातचीत करेंगे किसान.

नई दिल्ली। आज किसानों के प्रदर्शन को तीसरा दिन है। आज केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चंडीगढ़ में शाम 5 बजे बातचीत होनी है। वहीं इन सब के बीच भारतीय किसान यूनियन उग्राहां गुट ने किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया। 

वहीं, शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर समिति को मिलाकर 26 संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। बता दें केंद्रीय ट्रेड यूनियन इसमें शामिल रहेंगी। भारत बंद के अलावा, किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़े - मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता।”

वहीं इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आज 11 बजे एक आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक केंद्रीय कार्यालय (चढ़ूनी गांव) में संगठन के पदाधिकारियों के साथ होगी जिसकी अध्यक्षता गुरनाम चढ़ूनी करेंगे। मीटिंग में आंदोलन की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श के साथ-साथ आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

वहीं दिल्ली हरियाणा का सिंघु बॉर्डर पुलिस ने सील किया हुआ है। पैदल जाने वालों के लिए पुलिस ने रास्ता छोड़ा हुआ था लेकिन अब उस रास्ते को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया है। बता दें सिंघु बॉर्डर पर बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगे हुए थे, दिल्ली पुलिस ने उन्हें भी गैस कटर के जरिए काटकर हटा दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर CM योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को जताया धन्यवाद किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर CM योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को जताया धन्यवाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का ‘उपहार’ देने के लिए...
महादेवा महोत्सव : समर सिंह और शिल्पी राज के भोजपुरी गीतों पर दर्शकों ने लगाए जमकर ठुमके
Ballia : राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर के रूप में चयनित हुईं बलिया की शिक्षिका
Ballia News : दर्दनाक हादसा, अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबकर मौत के घाट उतरा
Ballia News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, पूरे गांव में छाया मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.