- Hindi News
- Top News
- भोपाल IT रेड: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकाने से बड़ा खुलासा
भोपाल IT रेड: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकाने से बड़ा खुलासा

भोपाल: आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात भोपाल के मंडोरी जंगल में एक फार्म हाउस के अंदर खड़ी कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। यह कार आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के दोस्त की बताई जा रही है। लोकायुक्त की छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां भी मिली हैं, जो उसने अपने ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ रखी थी। लोकायुक्त टीम ने टाइल्स हटाकर चांदी की सिल्लियां बरामद की, जिनका वजन करीब दो क्विंटल था।
200 चांदी की सिल्लियां और दस्तावेज बरामद
सौरभ शर्मा का रियल एस्टेट कारोबार
सौरभ शर्मा, जो पहले आरटीओ विभाग में कांस्टेबल थे, ने पिछले साल वीआरएस लिया था और बाद में रियल एस्टेट कारोबार में कदम रखा। फिलहाल वह दुबई में हैं। लोकायुक्त को सौरभ शर्मा के तीन बैंक खातों की जानकारी भी मिली है, जिनमें कितनी राशि है, इसकी जांच की जा रही है।
नकदी और सोने का रहस्य
सौरभ शर्मा के घर से मिले सामान की जांच में पता चला कि उनके पास करीब दो करोड़ रुपये की इन्वेंट्री और ऑफिस से 4.10 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस संपत्ति के बड़े हिस्से से जुड़ी फाइलें भी बरामद हुई हैं। जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा को आरटीओ में नाकों पर वसूली का जिम्मा सौंपा गया था और उनका कलेक्शन उसी काम से जुड़ा हुआ था।
ग्वालियर से भोपाल तक का कनेक्शन
सौरभ शर्मा ने चार साल पहले ग्वालियर से अपने दोस्त चेतन सिंह गौर को भोपाल बुलाया था और उसके नाम पर कई प्रॉपर्टी खरीदी। मंडोरी जंगल में जिस इनोवा कार से सोना और नकदी बरामद हुई है, वह कार चेतन गौर चलाता था, और उसकी एक फोटो भी पुलिस को मिली है।