Oberoi Hotel: दुनिया के टॉप 50 होटल्स में शामिल हुआ भारत का ये 5 स्टार होटल, कमरे से करें सीधे ताजमहल का दीदार

Oberoi Hotel Agra: दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में भारत की भी होटल को जगह मिली है.
ओबेरॉय अमरविलास होटल

आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल विश्व के टॉप -50 होटलों की लिस्ट में 45वें नंबर पर है. चलिए जानते हैं अमरविलास होटल का किराया और सुविधाएं.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

ओबेरॉय होटल आगरा

दरअसल आगरा में स्थित ओबेरॉय होटल दुनिया के सबसे लग्जरी होटल में से एक है.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

ओबेरॉय होटल के कमरे और सुइट्स से ताज महल का दीदार किया जा सकता है.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

आगरा का ये होटल टॉप 50 में शामिल

बता दें कि आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल बेहद खूबसूरत है. इस होटल का डिजाइन मुगल महल के डिजाइन से लिया गया है.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

ओबेरॉय होटल से करें ताजमहल का दीदार

ओबेरॉय होटल में फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडप है. इसके अलावा यहां से आप ताज महल का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

ओबेरॉय होटल का किराया

बता दें अगर आप आगरा के ओबेरॉय होटल में ठहरने की सोच रहे हैं तो यहां का किराया भी जान लीजिए.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

ओबेरॉय होटल में एक रात का चार्ज 40 हजार रुपये से शुरू है.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

अमरविलास होटल का सबसे महंगा कोहीनूर सुइट है, जिसका किराया 1,100,000 रुपये है.

ओबेरॉय अमरविलास होटल

फिलहाल अधिक जानकारी के लिए आप ओबेरॉय होटल की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.