- Hindi News
- फोटो
- Oberoi Hotel: दुनिया के टॉप 50 होटल्स में शामिल हुआ भारत का ये 5 स्टार होटल, कमरे से करें सीधे ताजमह...
Oberoi Hotel: दुनिया के टॉप 50 होटल्स में शामिल हुआ भारत का ये 5 स्टार होटल, कमरे से करें सीधे ताजमहल का दीदार


आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल विश्व के टॉप -50 होटलों की लिस्ट में 45वें नंबर पर है. चलिए जानते हैं अमरविलास होटल का किराया और सुविधाएं.

दरअसल आगरा में स्थित ओबेरॉय होटल दुनिया के सबसे लग्जरी होटल में से एक है.

ओबेरॉय होटल के कमरे और सुइट्स से ताज महल का दीदार किया जा सकता है.

आगरा का ये होटल टॉप 50 में शामिल
बता दें कि आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल बेहद खूबसूरत है. इस होटल का डिजाइन मुगल महल के डिजाइन से लिया गया है.

ओबेरॉय होटल से करें ताजमहल का दीदार
ओबेरॉय होटल में फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडप है. इसके अलावा यहां से आप ताज महल का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

ओबेरॉय होटल का किराया
बता दें अगर आप आगरा के ओबेरॉय होटल में ठहरने की सोच रहे हैं तो यहां का किराया भी जान लीजिए.

ओबेरॉय होटल में एक रात का चार्ज 40 हजार रुपये से शुरू है.

अमरविलास होटल का सबसे महंगा कोहीनूर सुइट है, जिसका किराया 1,100,000 रुपये है.

फिलहाल अधिक जानकारी के लिए आप ओबेरॉय होटल की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.