- Hindi News
- भारत
- Vijay Diwas 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री बोले- 'ब...
Vijay Diwas 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री बोले- 'बलिदान और सेवा को कभी नहीं भूलेगा भारत'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के नायकों को सोमवार को 'विजय दिवस' के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को सलाम किया। विजय दिवस प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है। यह 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस व शहीद जवानों के बलिदान को याद करने का दिन है।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने कही ये बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दिन को याद करते हुए ट्वीट किया, "आज विजय दिवस के खास मौके पर देश भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करता है। उनके अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। भारत उनके बलिदान और सेवा को कभी नहीं भूलेगा।"
इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी और उसके 93,000 सैनिकों को भारतीय सेना ने आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था। इस जीत के बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया, जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।