तीन-दिवसीय एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव की 9 फरवरी से होगी शुरुआत, पी.चिदंबरम अपनी नई किताब पर करेंगे चर्चा 

कोलकाता। तीन-दिवसीय कोलकाता साहित्य महोत्सव (केएलएफ) की शुरुआत नौ फरवरी को होगी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम अपनी नयी किताब पर चर्चा करेंगे। आयोजकों ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, पेशे से प्रसिद्ध वकील चिदंबरम 10 फरवरी को अपनी नयी किताब 'ए वाटरशेड ईयर' पर चर्चा करेंगे, जबकि प्रसिद्ध लेखक उपमन्यु चटर्जी महोत्सव के पहले दिन अपने नये उपन्यास 'लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ' के बारे में बात करेंगे। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्रिटेन और सिंगापुर के लेखक इस महोत्सव में हिस्सा लेंगे और विभिन्न विषयों पर अंतर-सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़े - रुकावटें तोड़ती और नई राहें बनाती, भारत की उभरती हुई बीजीएमआई स्टार "नूबपरी"

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.