- Hindi News
- भारत
- Rajasthan News : हादसा है या लापरवाही, या फिर कोई वारदात.? जांच में जुटी पुलिस
Rajasthan News : हादसा है या लापरवाही, या फिर कोई वारदात.? जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan News : नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के धनेरिया गांव के पास बुधवार को बजरी के ढेर में दबा एक युवक का शव मिला। जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा तो मेड़ता थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मेड़ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक युवक की पहचान मेड़ता सिटी निवासी विक्रम (22) नायक के रूप में हुई। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी विरासत में लिया।
नागौर पुलिस दो सवालों को सुलझाने में जुटी
इस पूरे मामले में दो सवाल खड़े हो रहे हैं। इन दोनों सवालों को पुलिस सुलझाने में जुटी हुई है। पहला सवाल यह है कि युवक की मौत ट्रॉली में सोते वक्त बजरी भरने से हुई या फिर बजरी के ऊपर बैठे या लेटे रहने के दौरान नीचे गिरकर? दूसरा सवाल यह हादसा है या लापरवाही, या कोई वारदात? इन सवालों को लेकर पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।