Rajasthan News : हादसा है या लापरवाही, या फिर कोई वारदात.? जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan News : नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के धनेरिया गांव के पास बुधवार को बजरी के ढेर में दबा एक युवक का शव मिला। जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा तो मेड़ता थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मेड़ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक युवक की पहचान मेड़ता सिटी निवासी विक्रम (22) नायक के रूप में हुई। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी विरासत में लिया।

बता दें कि मेड़ता सिटी निवासी विक्रम नायक रोज रात को अवैध खनन में नौकरी के लिए घर से निकलता है। हर रोज की भांति कल रात को घर से रोटी खाकर मजदूरी करने निकला। जैसे रात बीतती गई वह पास खड़ी ट्रॉली में नींद में सो गया। दूसरी तरफ, रात के घने अंधेरे में ट्रॉली में माफिया के लोगों ने बजरी को भर दिया। युवक बजरी के नीचे दब गया। ट्रैक्टर चालक अपने ट्रॉली को बजरी से भर कर जा रहा था। इसी दौरान ट्रॉली का टायर फट गया। ट्रैक्टर चालक ट्रॉल बीच सड़क पर खाली कर मौके से फरार हो गया। सुबह धनेरिया गांव के पास पड़ी बजरी के ढेर में एक युवक को स्थानीय लोगों ने देखा। मौके पर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। वहीं, मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े - ब्रिक एंड बोल्ट ने गुरुग्राम में अत्याधुनिक नए एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत के साथ दिल्ली-एनसीआर में अपनी मौजूदगी को और अधिक बढ़ाया

नागौर पुलिस दो सवालों को सुलझाने में जुटी

इस पूरे मामले में दो सवाल खड़े हो रहे हैं। इन दोनों सवालों को पुलिस सुलझाने में जुटी हुई है। पहला सवाल यह है कि युवक की मौत ट्रॉली में सोते वक्त बजरी भरने से हुई या फिर बजरी के ऊपर बैठे या लेटे रहने के दौरान नीचे गिरकर? दूसरा सवाल यह हादसा है या लापरवाही, या कोई वारदात? इन सवालों को लेकर पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.