पुष्पा 2 : 'बड़े अच्छे लगते हैं' की पीहू को 4 मिनट ने बनाया 500 करोड़ की फिल्म की एक्ट्रेस 

नई दिल्ली : पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा दिया है। तीन दिन के अंदर ही फिल्म 621 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यही नहीं, फिल्म का हिंदी संस्करण ही बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 205 करोड़ रुपये के पार हो गया है। अभी चौथे दिन का कलेक्शन बाकी है। इस बीच फिल्म की एक एक्ट्रेस जरूर सबका ध्यान खींच रही है। इस एक्ट्रेस का फिल्म में सिर्फ चार मिनट का सीन है और एक भी डायलॉग नहीं है। फिर भी उनके एक्सप्रेशन कमाल के है, जो फिल्म देखने वालों को उनका चेहरा याद रह जाता है। आंचल ने टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में पीहू कपूर का रोल निभाया था।

यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस आंचल मुंजाल की। आंचल मुंजाल ने टीवी की दुनिया के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह शन्नो की शादी, परवरिश और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरीयल में नजर आ चुकी हैं। वहीं उन्होंने वी आर द फैमिली, आरक्षण और घायल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया है। आंचल पुष्पा 2 का हिस्सा हैं। उन्होंने एनडीटीवी से बात की तो कई राज भी खोले।

यह भी पढ़े - Amarnath Yatra 2025: कल से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, बालटाल और पहलगाम मार्गों पर चाक-चौबंद सुरक्षा, FRS तकनीक से निगरानी

आंचल मुंजाल ने बताया कि जब पुष्पा का पहला गाना रिलीज हुआ तो उस पर उन्होंने एक रील बनाई थी। यह रील खूब पॉपुलर हुई। फिर उन्हें एक दिन कॉल आया कि पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। पहले तो आंचल को यह प्रैंक कॉल लगी, लेकिन जब दोबारा कॉल आया तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। इस तरह वह हैदराबाद के रामोजी स्टू़डियो पहुंच गईं और वहां फिल्म की शूटिंग की। इस तरह एक आठ सेकंड की इंस्टाग्राम रील ने आंचल की तकदीर बदल डाली।

यही नहीं, आंचल ने बताा कि फिल्म के लिए उन्होंने सात दिन तक शूटिंग की थी और आठ मिनट का रोल था। उनके डायलॉग भी थे, लेकिन छोटा करने के चक्कर में यह रोल सिर्फ चार मिनट का ही रह गया। फिर चार मिनट के इस रोल ने आंचल को सुर्खियों में ला दिया है। पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेकट किया है। इसमें आंचल सौरभ सचदेवा के साथ नजर आती हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.