Manmohan Singh Death: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। लुटियंस दिल्ली स्थित तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर शुक्रवार सुबह से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना भी दी।

अन्य नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंचकर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़े - फिरोजाबाद : बेहोशी का फायदा उठाकर ब्यूटीशियन ने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। सिंह का गुरुवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद केंद्र सरकार ने देश में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों का यहां पहुंचना जारी है, जो इस महान नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.