- Hindi News
- भारत
- Jharkhand News: मृतक की मां के बयान पर स्कूटी मालिक समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी, एक ने किया सरेंडर
Jharkhand News: मृतक की मां के बयान पर स्कूटी मालिक समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी, एक ने किया सरेंडर

रांची: मधुकम रूगड़ीगढ़ा में समीर आइंद उर्फ सन्नाटा की पिटाई से हुई मौत के मामले में सुखदेवनगर थाना में शुक्रवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई। मृतक की मां कुसुम आइंद के बयान पर लक्ष्मण मिस्त्री, पुकंलू, विकास कुमार, महेश कुमार और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लक्ष्मण विश्वकर्मा (मिस्त्री) ने सुखदेवनगर थाना में सरेंडर कर दिया।
कुसुम आइंद ने अपने बयान में कहा कि वह मूल रूप से खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के जरिया गोविंदपुर गांव की निवासी हैं और वर्तमान में मधुकम के झारखंड चौक स्थित अपनी बहन जूली कच्छप के घर में रहती हैं। 24 दिसंबर को रूगड़ीगढ़ा निवासी आरोपियों ने उनके पैतृक गांव जाकर उनके बेटे समीर को स्कूटी चोरी के आरोप में जबरन अपने साथ रूगड़ीगढ़ा ले आए। वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की।
गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी उसे झारखंड चौक पर छोड़कर फरार हो गए। काफी देर तक समीर वहीं तड़पता रहा। सूचना मिलने पर कुसुम आइंद वहां पहुंचीं और ई-रिक्शा के जरिए उसे सदर अस्पताल ले गईं। बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान समीर की देर रात मौत हो गई।
कुसुम आइंद ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत आरोपियों की पिटाई के कारण हुई है और उन्होंने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।