- Hindi News
- भारत
- जयपुर अग्निकांड: गैस टैंकर हादसे में अब तक 14 की मौत, 35 से अधिक घायल, बस का परमिट 16 महीने पहले हो
जयपुर अग्निकांड: गैस टैंकर हादसे में अब तक 14 की मौत, 35 से अधिक घायल, बस का परमिट 16 महीने पहले हो चुका था खत्म

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। भांकरोटा के पास एक एलपीजी गैस टैंकर में अन्य वाहन की टक्कर से लगी आग में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में कई वाहन आग की चपेट में आ गए, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी और दहशत फैल गई।
शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा
हादसे का ब्योरा
पुलिस के अनुसार, पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि छह ने सवाई मानसिंह अस्पताल में और एक ने जयपुरिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से झुलसे लगभग एक दर्जन लोग 50% से अधिक जल चुके हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में राजस्थान के हरलाल (34), मकराना निवासी महेंद्र (27), उदयपुर के शाहिद, और यूपी के रायबरेली निवासी शहाबुद्दीन (34) शामिल हैं। अन्य मृतकों में राधेश्याम और अनीता मीणा के नाम भी सामने आए हैं।
मुख्यमंत्री का संवेदनशील कदम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सबसे पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी प्रकार की कमी न हो। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का भी दौरा किया और त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।
आर्थिक मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और गंभीर घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की मदद देने की घोषणा की।
जांच के आदेश
राज्य सरकार ने हादसे की जांच के लिए समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी दी।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, और अन्य नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। सभी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।