गोली मारकर किसान की हत्या, इससे भी दिल न भरा तो निकाल ली आंखें

Bihar News : मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझिलपुर गांव के वार्ड दो में गुरुवार की रात बथान (मवेशी घर) में सोए किसान नागेंद्र सहनी (48) की गोली व चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उनकी आंख भी निकाल ली गई। सुबह जब नागेंद्र की पत्नी रामना देवी बथान पर गईं तब घटना की सूचना मिली। सूचना पर स्वजन व ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

नागेंद्र के पुत्र दशरथ कुमार ने बताया कि चार माह पूर्व बड़े भाई जियालाल कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाकर मारपीट की गई थी। इसके बाद कई बार उसकी मां व भाई के साथ मारपीट की गई। हत्या की धमकी भी दी जा रही थी। गुरुवार की रात घर से कुछ दूरी पर स्थित बथान में सोए अवस्था में चाकू व गोली मारकर पिता नागेंद्र की हत्या कर दी गई। चाकू से आंख भी फोड़ दी गई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के बड़े पुत्र जियालाल ने थाने में आवेदन देकर ग्रामीण बीरेंद्र सहनी, झोरीलाल सहनी, शत्रुघ्न सहनी, भोला सहनी, मुनटुन कुमार व जगन्नाथ सहनी को आरोपित किया है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े - मध्य प्रदेश अपना दल (एस) इकाई ने आयोजित किया ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.