- Hindi News
- भारत
- हेमंत सोरेन जारी करेंगे मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त, महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये
हेमंत सोरेन जारी करेंगे मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त, महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत 2500 रुपये की पहली किस्त जारी करने की तारीख सामने आ गई है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को राजधानी रांची के नामकुम में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस दौरान महिलाओं के खाते में सीधे 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
नामकुम से होगी योजना की शुरुआत
मेगा कार्यक्रम का आयोजन
इस योजना के तहत लाभार्थियों को नामकुम लाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलों के उपायुक्तों को लाभुकों की सूची तैयार करने और उन्हें राजधानी तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चुनाव से पहले किया था वादा
हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की शुरुआत की थी। चुनाव प्रचार के दौरान इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये करने का वादा किया गया था। सरकार ने यह वादा पूरा करते हुए अब योजना की पहली किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
मंईयां सम्मान योजना को झारखंड सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया है।