हरियाणा: महिला वकील, एएसआई समेत चार गिरफ्तार, डॉक्टर से हनीट्रैप के जरिए मांगे थे 10 लाख रुपये

पलवल। हरियाणा के पलवल में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला वकील और एएसआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर एक डॉक्टर से छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप है।

सदर थाना पुलिस ने डॉक्टर बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की। बिजेंद्र सिंह बामनीखेड़ा-दीघोट मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़े - पति को छोड़ गैर मर्द से इश्क: हाईकोर्ट ने कहा - ऐसे मामलों में नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता

ऐसे बुना गया जाल

डॉ. सिंह को एक महिला ने कॉल कर खुद को एडवोकेट पूनम राव बताया और आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनके नर्सिंग होम में काम करने वाली लड़की से छेड़छाड़ की है। पूनम ने डॉक्टर को ओमैक्स सिटी बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर 10 लाख रुपये की मांग की। जब डॉक्टर ने इंकार किया, तो महिला ने धमकी दी कि केस दर्ज करवा देगी और सोशल मीडिया पर बदनाम कर देगी।

बातचीत के बाद रकम 7 लाख में तय हुई। डॉक्टर ने इसकी सूचना सदर थाना इंचार्ज को दी, जिन्होंने एसपी चंद्र मोहन के निर्देश पर टीम गठित की।

रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी

डॉक्टर ने पुलिस की योजना के तहत आरोपी को नकली सीरियल नंबर के साथ 6 लाख रुपये नकद और 60 हजार रुपये फोन-पे से दिए। जैसे ही डॉक्टर पैसे देकर बाहर निकले, पुलिस ने दबिश देकर महिला वकील पूनम राव को रंगे हाथों पकड़ लिया।

कमरे में मौजूद एएसआई नेतराम, जो उस समय नोट गिन रहा था, को भी गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने षड्यंत्र में शामिल लड़की और उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार एएसआई नेतराम की ड्यूटी केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 112 नंबर ईआरवी वाहन पर थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसपी आयुष यादव ने बताया कि पूरा मामला सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसे समय रहते बेनकाब कर लिया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.