गुजरात: 2.57 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त, चार लोग गिरफ्तार

सूरत। गुजरात के सूरत में 2.57 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए गए और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर जिला) के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम सरोली में जब चारों आरोपी तीन बैग लेकर पैदल जा रहे थे तो एक जांच चौकी पर उन्हें पकड़ लिया गया। 

सरोली पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने (आरोपियों ने) 500 रुपये के जाली नोट की 43 गड्डियां छिपा कर रखी थीं, जिनमें से प्रत्येक में 1,000 नोट थे। लोगों को ठगने के लिए इन गड्डियों में सबसे ऊपर और सबसे नीचे के नोट असली थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इसके अलावा 21 ऐसी गड्डियां भी बरामद की गईं, जिनमें से प्रत्येक में 200 रुपये मूल्य के 1,000 नोट थे। उनकी योजना इन नोटों के जरिए बैंकों, बाजारों आदि में आम लोगों को ठगने की थी।’’ 

यह भी पढ़े - Kaushambi News: ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा, दो लोगों की दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा, ‘‘जाली नोटों पर सीरियल नंबर नहीं थे और उनकी जगह ‘‘भारतीय बच्चों का खाता’’ छपा हुआ था। आरोपियों की पहचान अहमदनगर (अहिल्यानगर) के निवासी दत्तात्रेय रोकडे, राहुल विश्वकर्मा और राहुल काले और सूरत के रहने वाले गुलशन गुगाले के रूप में हुई है।’’ अधिकारी ने बताया कि चारों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (2) (धोखाधड़ी), 61 (आपराधिक साजिश) और 62 (गंभीर अपराध के प्रयास के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.