पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर

नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, गर्मी से राहत पाने के लिए AC सबसे से बेहतर होता है. गर्मी से बचने के लिए दिन-रात AC में रहना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा AC यूज करना आपकी जेब पर भारी पड़ता है और आपको भारी-भरकम बिल का भुगतान करना पड़ सकता है.

ऐसे में बिजली के बिल को कम रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. आमतौर पर लोग कमरे में AC चलाने के बाद खिड़की, दरवाजे और पंखा भी बंद कर देते हैं. ताकि कमरा बिल्कुल ठंडा हो जाए और गर्मी का अहसास ही न हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी के साथ पंखा चलाने से कमरे में ठंडक बढ़ जाती है और यह तरीका बिजली के बिल को कंट्रोल रखने मदद करता है. इसलिए एसी के साथ पंखा जरूर चलाना चाहिए.

यह भी पढ़े - पीएम मोदी ने बढ़ाया पैरा-स्पोर्ट्स का हौंसला, नई दिल्ली 2025 में 104 देशों के 2,500 से ज्यादा प्रतिभागी उतरेंगे मैदान में

बता दें कि सीलिंग फैन के साथ एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने पर फैन थर्मोस्टैट सेटिंग को लगभग 4° F तक बढ़ाने की अनुमति देता है. इतना ही नहीं इससे बिजली का बिल कम करने में मदद भी मिलती है. हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप एयर कंडीशनर और सीलिंग फैन का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं.

कम स्पीड पर चलाएं पंखा
इसके अलावा एसी के साथ पंखा चलाने से AC की हवा पूरे कमरे में आसानी से पहुंच जाती है और कमरे को ठंडा कर देती है. इससे आपको एसी ज्यादा देर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है.लेकिन याद रहे कि जब आप एयर कंडीशनर के साथ पंखा चलाएं तो एसी का तापमान बढ़ा हुआ होना चाहिए और पंखे की स्पीड कम होनी चाहिए. ससे एसी की ठंडक पूरे कमरे में फैल जाती है और हर तरफ बैठे लोगों को ठंडक महसूस होती है.

AC के कंप्रेसर पर नहीं पड़ता जोर
इतना ही नहीं अगर आप एसी के साथ पंखा चलाते हैं तो इससे एसी के कंप्रेसर पर जोर नहीं पड़ता और कमरा में थोड़ी देर में बिल्कुल ठंडा हो जाता है. साथ ही कंप्रेसर पर जोर न पड़ने के कारण एसी बिजली की कम खपत करता है.

कमरे के साइज का रखें ध्यान
एसी और पंखा साथ में चलाते समय आपको कमरे के साइज का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आपका कमरा छोटा है तो उसमें AC के साथ पंखा चलाने की कोई जरूरत नहीं है. बिना पंखे के भी AC कमरे को ठंडा रखेगा और वह भी बिजली की कम खपत करते हुए.

धूल वाली जगह पर न करें फैन का इस्तेमाल
अगर आपका कमरा ऐसी जगह पर है, जहां धूल ज्यादा आती है, तो आपको एसी के साथ फैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल, धूल वाली जगहों पर एसी के साथ फैन यूज करने पर फिल्टर्स पर डस्ट जम जाती है, जो एसी के लिए खतरनाक होती है.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया में ठेकेदार पर हमला, मजदूरी मांगना पड़ा भारी Ballia News: बलिया में ठेकेदार पर हमला, मजदूरी मांगना पड़ा भारी
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में मेहनताना मांगने गए एक ठेकेदार को बेरहमी से पीट दिया गया।...
बलिया में अंतिम संस्कार पर चली गोलियां: दो पक्षों में भिड़ंत, चार घायल, तीन की हालत नाजुक
दहेज न मिलने पर पत्नी को लाइटर से जलाकर मार डाला, बेटे ने किया खुलासा, पति गिरफ्तार
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर गाजीपुर से कासगंज जेल शिफ्ट, जाली दस्तावेज मामले में कार्रवाई, जानें पूरी वजह
Ballia News: भाजपा कार्यकर्ता ने अधीक्षण अभियंता को जूते से पीटा, दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.