डॉ आर आर सेन को नियुक्त किया गया भारतीय नाई समाज रजिस्टर्ड का प्रदेशाध्यक्ष, दो अन्य पदों की घोषणा

भोपाल, नवंबर 2025: पिछले दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय नाई समाज रजिस्टर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट (हाई कोर्ट) गजेंद्र सिंह का माल्यार्पण, शॉल एवं श्रीफल से स्वागत कर की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ. आर. आर. सेन को मध्य प्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में दो अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ भी की गईं जिसमें प्रदेश सचिव के रूप में रामसुंदर सेन व प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में छोटेलाल सेन को पदभार सौंपा गया है।

बैठक में बताया गया कि भारतीय नाई समाज, सेन, सविता, नाई सहित समस्त पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की एकता, संगठन, लामबंदी तथा समाज को समानुपातिक भागीदारी दिलाने के लिए संगठन पूर्ण रूप से कृतसंकल्पित है।

यह भी पढ़े - वेदिका हॉस्पिटैलिटी के मंजीत यादव पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

IMG-20251119-WA0024

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक रामसखा नापित, सुनील कुमार सेन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। सभी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाजहित में सक्रियता बढ़ाने का संकल्प लिया।

संगठन ने यह भी घोषित किया कि मध्य प्रदेश राज्य की बृहद कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा, जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश में संगठनात्मक विस्तार और मजबूती पर कार्य किया जाएगा। यह बैठक सफल और ऐतिहासिक बताते हुए समाज के वरिष्ठजनों ने इसे संगठन को नई दिशा देने वाला कदम बताया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Prayagraj News : इंदिरा मैराथन में धावकों ने एक साथ लगाई दौड़, आयुक्त और डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ Prayagraj News : इंदिरा मैराथन में धावकों ने एक साथ लगाई दौड़, आयुक्त और डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
प्रयागराज : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की इंदिरा मैराथन...
Kanpur News : अरौल हादसे में बुझ गया दो परिवारों का चिराग, पोस्टमार्टम हाउस में चीख-पुकार, एक साथ उठीं दो चिताएं
Jaunpur News : चलती बाइक में लगी आग, एक युवक गंभीर रूप से झुलसा, दोस्त भी घायल, अस्पताल में भर्ती
Lakhimpur Kheri News : बाघ के लिए लगाए गए पिंजरे में फंस गया तेंदुआ, वन विभाग ने सुरक्षित छोड़ा कतर्नियाघाट जंगल में
UP News : फिरोजाबाद में पुलिस और SOG का संयुक्त अभियान, मुठभेड़ के बाद दो वांछित आरोपी गिरफ्तार, शिक्षक दंपत्ति से लूट के मामले में थे फरार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.