- Hindi News
- मनोरंजन
- क्षमा का दिव्य पाठ: हमला करते-करते बीच में ही रुककर भगवान गणेश ने तक्षक को भक्ति के मार्ग पर चलने की...
क्षमा का दिव्य पाठ: हमला करते-करते बीच में ही रुककर भगवान गणेश ने तक्षक को भक्ति के मार्ग पर चलने की दी सीख
मुंबई, नवंबर 2025: सोनी सब अपने पौराणिक शो ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह दिव्य गाथा भगवान शिव (मोहित मलिक) और देवी पार्वती (श्रेनु पारिख) के पुत्रों – भगवान गणेश (एकांश कठरोतिया) और भगवान कार्तिकेय (सुभान खान) की कम प्रचलित कथाओं को सामने लाती है। यह शो पारंपरिक पौराणिक कथाओं से आगे बढ़कर इस दिव्य परिवार के रिश्तों, चुनौतियों और विजयों को भावनात्मक अंदाज़ में दिखाता है, जिसमें आध्यात्मिक उद्देश्य और हर घर से जुड़ने वाली भावनाओं का अनूठा संगम है।
भगवान गणेश की भूमिका निभा रहे एकांश कठरोतिया ने कहा ,“इन एपिसोड्स में गणेश जी का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खास रहा, क्योंकि यह ट्रैक एक बेहद सुंदर संदेश देता है। जब तक्षक क्रोधित होकर उन पर हमला करता है, तब भी गणेश जी युद्ध के बजाय क्षमा का रास्ता चुनते हैं। शूटिंग के दौरान मैंने महसूस किया कि दया कितनी शक्तिशाली हो सकती है। मेरा पसंदीदा पल वह था जब गणेश जी हमला करते-करते बीच में ही रुक जाते हैं और तक्षक को दूसरा मौका देने का निर्णय लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक, खासकर मेरे जैसे बच्चे, इन दृश्यों का आनंद लेंगे और यह सीख साथ लेकर जाएंगे कि क्षमा किसी का दिल बदल सकती है।”
देखिए ‘गणेश कार्तिकेय’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
