लव-सेक्स के बाद वादा तोड़ने वाला ब्वॉयफ्रेंड गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर में एक युवक ने कॉलेज की छात्रा से दोस्ती की, फिर प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करता रहा। जब गर्लफ्रेंड ने शादी की बात कही, तो युवक ने मना करते हुए बातचीत करना बंद दिया। उसकी हरकतों से परेशान होकर उसने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि 19 वर्षीय युवती कॉलेज की छात्रा है। करीब साल भर पहले कॉलेज में पढ़ाई के दौरान रतनपुर के करैहापारा निवासी दिव्यांशु साहू की उससे जान-पहचान हुई। इस दौरान दिव्यांशु ने उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया, तो छात्रा ने भी मना नहीं किया। इसके बाद से दोनों आपस में बातचीत करते रहे। युवती ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि बातचीत के दौरान दिव्यांशु ने उससे प्यार का इजहार किया और उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती उसकी बातों में आ गई और दिव्यांशु के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया। इसी दौरान दिव्यांशु युवती के घर मिलने आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद से वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा।

यह भी पढ़े - एशिया के पहले कार्बन-न्यूट्रल कॉन्फ्रेंस में शिक्षा से मजबूती और स्थिरता पर दिया गया जोर

दिव्यांशु उसके साथ शादी करने का झांसा देकर लगातार दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। दिव्यांशु के घर वाले भी इसके लिए तैयार थे। इसी बीच दिव्यांशु ने उससे अचानक बात करना बंद कर दिया। जब युवती ने उससे बातचीत करने की कोशिश तो वह शादी करने से मना कर दिया। उसने बोला कि अब वह शादी नहीं कर सकता। जिसके बाद परेशान होकर युवती ने रतनपुर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी दिव्यांशु पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.