- Hindi News
- भारत
- आखिर टॉवल पहनकर इंडिया गेट पर नाचने वाली लड़की की क्या है सफाई
आखिर टॉवल पहनकर इंडिया गेट पर नाचने वाली लड़की की क्या है सफाई

नई दिल्ली । इंडिया गेट पर टॉवल में नाचकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आई मॉडल सन्नति मित्रा ने अब सफाई देने की कोशिश में जुटी हैं। सन्नति ने दो नए वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी है। एक वीडियो के जरिए जहां उसने यह बताने की कोशिश की है कि वह न्यूड नहीं थी और टॉवल के नीचे कपड़े पहने थे। वहीं एक अन्य वीडियो से उसने कहा कि असल में उसका यह एक्सपेरिमेंट था और वह यह जानना चाहती थी कि क्या भारत भी विदेशों की तरह लड़कियों के लिए सेफ है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की सफेद टॉवल लपेटे हुए इंडिया गेट पर नाचती हुई दिखी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसको लेकर आपत्ति जाहिर की।
सन्नति ने इस पोस्ट के साथ लिखा, इंडिया क्या दिन ब दिन सच में विदेशों की तरह सेफ हो रहा है? लोग क्या कहते हैं? कार में बैठे हुए भी सन्नति तौलिया लपेटे हुए दिख रही है। वह हाथ में एक माइक लेकर इंडिया गेट पर कुछ लोगों से बातचीत भी करती दिखती है।