- Hindi News
- भारत
- लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, NIA ने दाखिल किया आरोपपत्र
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, NIA ने दाखिल किया आरोपपत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वाले एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। यह कार्रवाई दिल्ली स्थित पटियाला हाउस की विशेष अदालत में की गई।
एजेंसी ने अपने पांचवें आरोपपत्र में आरोपी राहुल सरकार को गिरोह के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने और आतंकी गतिविधियों में सहयोग देने का दोषी बताया है।
एनआईए के अनुसार, इस मामले में अब तक 22 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 18 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि राहुल सरकार ने गिरोह के कई सदस्यों के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बैंक पासबुक जैसे जाली दस्तावेज तैयार किए थे। इन दस्तावेजों की मदद से सचिन बिश्नोई समेत कई सदस्य देश से भागने और आतंकी गतिविधियां जारी रखने की योजना बना रहे थे।
यह मामला मूल रूप से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा 4 अगस्त 2022 को दर्ज किया गया था। बाद में 26 अगस्त 2022 को इसकी जांच एनआईए को सौंप दी गई।
एजेंसी अब यह जांच कर रही है कि फर्जी दस्तावेजों का यह नेटवर्क देश से बाहर तक फैला है या नहीं, और इसमें शामिल अन्य सहयोगियों की भूमिका क्या रही है।