- Hindi News
- भारत
- पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, मुंबई को देंगे भूमिगत मेट्रो-3 एक...
पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, मुंबई को देंगे भूमिगत मेट्रो-3 एक्वा लाइन की सौगात

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे मुंबईवासियों को बहुप्रतीक्षित भूमिगत मेट्रो-3 एक्वा लाइन की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री 8 और 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र प्रवास पर रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना
PMO के मुताबिक, 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर विकसित यह हवाई अड्डा, मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर काम करेगा।
1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह अत्याधुनिक एयरपोर्ट सालाना 90 मिलियन यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो संभालने की क्षमता रखेगा। इसमें स्वचालित पीपल मूवर (APM) सिस्टम की सुविधा होगी, जो सभी चार टर्मिनलों को जोड़ेगा, साथ ही एक लैंडसाइड APM भी होगा जो शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर से कनेक्ट करेगा।
पर्यावरण अनुकूल डिजाइन के तहत, यहां 47 मेगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) के लिए समर्पित भंडारण और EV बस सेवाएं शुरू की जा रही हैं। खास बात यह है कि NMIA देश का पहला एयरपोर्ट होगा जो वाटर टैक्सी से भी जुड़ा रहेगा।
आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक मेट्रो लाइन-3
प्रधानमंत्री आज आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के दूसरे चरण (2B) का उद्घाटन भी करेंगे। लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस लाइन सहित कुल 37,220 करोड़ रुपये की लागत वाली संपूर्ण मेट्रो-3 परियोजना का लोकार्पण भी किया जाएगा।
यह मुंबई की पहली पूर्ण भूमिगत मेट्रो लाइन है, जो शहरी परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देगी। मेट्रो लाइन-3 प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अवसर देगी।
इसका अंतिम चरण दक्षिण मुंबई के फोर्ट, काला घोड़ा, मरीन ड्राइव, बॉम्बे हाईकोर्ट, मंत्रालय, आरबीआई, बीएसई और नरीमन पॉइंट जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ता है। इसे रेलवे, एयरपोर्ट, अन्य मेट्रो और मोनोरेल नेटवर्क से सुचारू रूप से जोड़ा गया है ताकि महानगर में ट्रैफिक दबाव कम हो सके।
एकीकृत परिवहन व्यवस्था के लिए “मुंबई वन” एप लॉन्च
पीएम मोदी आज ‘मुंबई वन’ नामक एकीकृत कॉमन मोबिलिटी एप भी लॉन्च करेंगे। यह एप 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों (PTOs) जैसे—मुंबई मेट्रो, मोनोरेल, नवी मुंबई मेट्रो, उपनगरीय रेलवे, बेस्ट बस सेवा, ठाणे, मीरा-भाईंदर, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई नगर परिवहन आदि को एक साथ जोड़ता है।
“मुंबई वन” एप के जरिए यात्री एकीकृत मोबाइल टिकटिंग, डिजिटल भुगतान, और एकल डायनामिक टिकट के माध्यम से कई साधनों से निर्बाध यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इससे क्यू से मुक्ति और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और भूमिगत मेट्रो-3 परियोजना को मुंबई के बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाला कदम माना जा रहा है, जो न केवल महानगर की रफ्तार बढ़ाएगा बल्कि भारत की वैश्विक पहचान को और सशक्त बनाएगा।