दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में युवती की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सोमवार देर रात एक अज्ञात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार देर शाम एक कॉल के जरिए मिली, जिसमें बताया गया कि इलाके में एक युवती को गोली मारी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती मृत अवस्था में पाई गई।

यह भी पढ़े - बुंदेलखंड के गौरव पलेरा के युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा को उरई में मिला सम्मान, युवाओं को दिखाया सफलता का रास्ता

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवती की उम्र करीब 20 साल के आसपास है। हालांकि, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी हुई है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवती इलाके में क्यों आई थी और उसके साथ कोई था या नहीं।

फिलहाल मामले को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.