दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में युवती की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सोमवार देर रात एक अज्ञात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार देर शाम एक कॉल के जरिए मिली, जिसमें बताया गया कि इलाके में एक युवती को गोली मारी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती मृत अवस्था में पाई गई।

यह भी पढ़े - ‘मेरी पूंजी, मेरा अधिकार’ : फंसा हुआ पैसा दिलाएगी सरकार, सीएम रेखा गुप्ता

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवती की उम्र करीब 20 साल के आसपास है। हालांकि, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी हुई है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवती इलाके में क्यों आई थी और उसके साथ कोई था या नहीं।

फिलहाल मामले को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी बाराबंकी: शटडाउन के दौरान बहाल हुई बिजली आपूर्ति, काम करते समय खंभे से गिरा संविदाकर्मी
फतेहपुर/बाराबंकी। शटडाउन लेकर बिजली के खंभे पर चढ़कर खराबी सही कर रहा संविदाकर्मी अचानक आपूर्ति चालू होने से करंट का...
बाराबंकी: सऊदी में फंसे तीन युवकों ने लगाई वतन वापसी की गुहार, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
लखीमपुर खीरी: सिख समाज ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध
सीएम योगी और धर्मेंद्र प्रधान ने ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ का किया शुभारंभ, एल. मुरुगन बोले, हिंदी सीखना मेरा अधिकार
UP: वन-वे हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने बाइक और पिकअप को रौंदा, शेरकोट में तीन लोगों की मौत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.