- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में क्या दीप्ति बचा पाएगी अपने बच्चे को कादम्बरी की साजिश से?
सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में क्या दीप्ति बचा पाएगी अपने बच्चे को कादम्बरी की साजिश से?
मुंबई, अक्टूबर, 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और दिल को छू लेने वाले किरदारों के जरिए लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। जैसे-जैसे पुष्पा (करूणा पांडे) अपने वकील बनने के सपने की ओर बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे उन्हें नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जो न सिर्फ उनके संकल्प की परीक्षा लेती हैं, बल्कि उनके प्रिय रिश्तों को भी कसौटी पर रखती हैं।
क्या पुष्पा कदंबरी की इस साजिश का पर्दाफाश कर पाएगी और उसकी सच्चाई सबके सामने ला पाएगी? या फिर कदंबरी अपनी इस कुत्सित चाल को छिपाने में कामयाब हो जाएगी?
इस ट्रैक के बारे में बात करते हुए, कादम्बरी की भूमिका निभा रहीं ब्रिंदा त्रिवेदी ने कहा, “कादम्बरी का किरदार निभाना मेरे लिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ की यात्रा का सबसे भावनात्मक और जटिल अनुभव रहा है। कादम्बरी को खतरनाक इसलिए नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वह महज़ बुरी है, बल्कि इसलिए, क्योंकि वह अपने गलत कामों को सही ठहराने की कोशिश करती है। आने वाला ट्रैक, जिसमें वह एक ऐसी हद पार कर देती है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, मेरे लिए एक अभिनेत्री के रूप में बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इसमें मुझे उसके मनोविज्ञान को समझना था, वह भी बिना उसे जज किए।”
देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
