दादी और उसकी पोती को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

रायपुर / दुर्ग । दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में बुधवार देर रात घर में घुसकर सो रहे दादी और उसकी पोती को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह जब लोगों को पता चला तो वहां हड़कंप मच गया। दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका राजपति साहू (62 ) एवं पोती राधिका साहू (17 ) गांव में ही स्थित अपने मकान में सो रही थी। इस दौरान ही अज्ञात आरोपित ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक राधिका की लाश घर के भीतर कमरे में एवं राजपति साहू की लाश बाहर बरामदे में मिली। दोनों के शव पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। राजपति साहू के चार बेटे हैं। तीन बेटे गांव में ही अलग-अलग रहते हैं। राजपति साहू का गांव में चार मकान है, एक मकान में राजपति साहू अपनी पोती के साथ सोने आई थी। दोहरे हत्याकांड की वजह क्या है, अज्ञात आरोपित कौन है पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.