- Hindi News
- बिजनेस
- शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बढ़ा दबाव, लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान जारी
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बढ़ा दबाव, लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान जारी
On
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव में कारोबार होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों को सपोर्ट देने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए बाजार हरे निशान में भी पहुंचा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,101 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 226 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,875 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 89.43 अंक की गिरावट के साथ 73,587.70 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 73,765.95 अंक के स्तर तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 73,448.09 अंक तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 39.21 अंक की तेजी के साथ 73,716.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 28.80 अंक टूट कर 22,327.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक हरे निशान में 22,369.45 अंक तक पहुंचा। लेकिन बिकवाली का दबाव बनने पर ये 22,250 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 18.10 अंक की कमजोरी के साथ 22,338.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 86.83 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 73,590.30 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 18.45 अंक यानी 0.08 प्रतिशत गिर कर 22,337.85 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 195.16 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 49.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत फिसल कर 22,356.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
Edited By: Parakh Khabar
खबरें और भी हैं
Ballia News: 18 जनवरी का सम्पूर्ण समाधान दिवस स्थगित
By Parakh Khabar
Latest News
Bareilly News: पत्नी के अवैध संबंधों के शक में मौसेरे भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
18 Jan 2025 00:02:10
बरेली: बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र में सिद्धिविनायक अस्पताल के पास दिनदहाड़े एक शख्स ने अपने मौसेरे भाई को गोली...
स्पेशल स्टोरी
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का जिम वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'शर्म नहीं आती, भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे हो!'
30 Dec 2024 18:34:19
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनका एक...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.