नीरज कुमार का तंज: लालू प्रसाद यादव राजनीतिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इस बीच जदयू के वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव “राजनीतिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ” हैं।

चुनाव आयोग ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान की घोषणा की है — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा।

यह भी पढ़े - बिहार चुनाव से पहले एनडीए में तनाव: 40 सीटों की मांग पर अड़े चिराग पासवान, प्रशांत किशोर से गठबंधन की अटकलें तेज

इसी को लेकर लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर तंज कसते हुए लिखा — “छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह।”

उनके इस पोस्ट पर नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, “लालू प्रसाद यादव राजनीति में नजरबंद हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। 24 नवंबर 2005 से वे नीतीश कुमार के तीर से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और अब विचारों से भी कमजोर पड़ गए हैं।”

जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि “पूर्व मुख्यमंत्री के बयानों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। मेरा अनुरोध है कि वे मैदान में उतरकर चुनाव प्रचार करें।”

आईएएनएस-मैट्रिज सर्वे को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए का काम हर गली-मोहल्ले में बोलता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जो लोग राजनीति में रहकर संपत्ति अर्जित करते हैं, जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करती। इस बार भी एनडीए ही विजयी होगा।”

प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा, “प्रशांत किशोर अब एक राजनीतिक ज्योतिषी बन गए हैं। पहले वे एक कार्यकर्ता थे, अब नया व्यवसाय शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की स्थिति का सही आकलन कर पाएंगे।”

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.