- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: पिता की पुण्यतिथि पर चिराग पासवान का संकल्प, “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन को करेंग...
Bihar News: पिता की पुण्यतिथि पर चिराग पासवान का संकल्प, “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन को करेंगे साकार

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता और पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने पिता के सपनों को पूरा करने और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विजन को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास के उस सपने को साकार किया जाए, जिसका खाका रामविलास पासवान ने तैयार किया था।
चिराग ने आगे लिखा “आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र का महापर्व यानी विधानसभा चुनाव शुरू होने वाला है, जो उनके पिता के संकल्प को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार को नई दिशा देने और हर बिहारी के सपनों को साकार करने का समय है।
चिराग पासवान ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की कि वे एकजुट होकर रामविलास पासवान के विजन को धरातल पर लाने में जुट जाएं।
अपने संदेश के अंत में चिराग ने भावुक होकर लिखा “पापा, आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।”