जेल में हो रही थी रामलीला, वानर बने दो कैदी माता सीता की खोज में फरार ; तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार की रोशनबाद जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। खबर है कि वहां रामलीला का आयोजन किया गया था। जेल के कैदियों ने ही रामलीला में अलग-अलग किरदारों का रोल निभाया। इसी दौरान वानर बने दो कैदी मौका देखकर जेल की बाउंड्री फांदकर भाग निकले। 

हरिद्वार : दशहरा नजदीक आते ही जगह-जगह पर रामलीला मंचन के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। इसमें कलाकार के तौर पर जेल के कैदियों ने भाग लिया था। रामलीला मंचन में दो कैदी वानर बने हुए थे। उन्हें माता सीता की खोज के लिए जाना था। फिर क्या, दोनों कैदियों को वहां से बाहर निकलने का अच्छा मौका मिल गया था। वानर के रूप में सजे संवरे पंकज और रामकुमार नाम के कैदी माता सीता की खोज करने के लिए मंच से दूर गए।

रामलीला मंचन कार्यक्रम को देखने के लिए वहां उपस्थित लोग माता सीता की खोज में गए हुए वानरों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यहां मो मामला ही कुछ और था। वानर माता सीता की खोज में नहीं, बल्कि खुद भागने की फिराक में थे। काफी समय बीत गया तो पुलिस ने उन्हें खोजना शुरू किया, लेकिन दोनों ही वहां मौजूद नहीं थे। वे जेल से फरार हो चुके थे। दोनों के जेल से फरार होने के बाद पुलिस महके में हड़कंप मच गया।

हत्या के आरोप में आजीवन कारावास
जेल से फरार कैदियों में से एक पंकज कुमार को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जबकि, दूसरा कैदी रामकुमार किडनौपिंग केस में जेल में था। दोनों कैदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन और जिल प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। दोनों कैदियों ने जेल से बाहर निकलने के लिए एक सीढ़ी का सहारा लिया।

जेल के अंदर कुछ काम चल रहा था, उसी के कारण वहां सीढ़ी लगाई गई थी। दोनों ही वहां से सबकी नजरों से दूर आए और सीढ़ी के जरिए बाहर निकल गए। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। कैदी पंकज रुड़की और रामकुमार उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का रहने वाला है। जेल प्रशासन दोनों ही कैदियों को जल्द से जल्द खोजने की कोशिश में जुटा हुआ है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Indian Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की समीक्षा, विशेष गाड़ियों के संचालन के दिए निर्देश Indian Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की समीक्षा, विशेष गाड़ियों के संचालन के दिए निर्देश
Indian Railway News: जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अस्थायी बंद होने के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय...
Barabanki News: अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, गंभीर रूप से घायल होमगार्ड लखनऊ रेफर
Balrampur News: आरक्षी ने DGP को लिखा पत्र—पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शामिल होने की मांगी अनुमति, देशभक्ति से छलका जज़्बा
Lakhimpur Kheri News: गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी डीआईजी का निरीक्षण, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी
Ballia News: शादी के 11 साल बाद भी नहीं थमा दहेज का लालच, बाइक मिलने के बाद भी महिला को किया घर से बेदखल

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.