- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: वाराणसी में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार, एक फरार
Varanasi News: वाराणसी में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार, एक फरार

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले वाराणसी पुलिस ने लंका थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक शातिर चेन स्नैचर को घायल अवस्था में दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। यह कार्रवाई गुरुवार देर शाम लौटूबीर बाबा मंदिर, डाफी के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के तहत लंका पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान लौटूबीर पुलिया की ओर से अपाचे बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोली विकास पटेल के पैर में लगी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल भेजा, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
बिहार से वाराणसी आकर करते थे वारदात
जांच में सामने आया कि विकास पटेल और उसका साथी वाराणसी में महिलाओं से पर्स और चेन छीनने की घटनाओं को अंजाम देकर बिहार लौट जाते थे, जिससे उनकी गिरफ्तारी मुश्किल हो जाती थी। फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।