- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बांसडीह में पुलिसिंग फेल, चोरों ने कारोबारी गुड्डू सिंह के घर से लाखों का माल पार किया
Ballia News: बांसडीह में पुलिसिंग फेल, चोरों ने कारोबारी गुड्डू सिंह के घर से लाखों का माल पार किया
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव (बंगला पर) में रविवार की रात चोरों ने शराब कारोबारी गुड्डू सिंह के घर को निशाना बनाया। चोरों ने ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया और चार कमरों की अलमारियां व बक्से तोड़कर करीब दो लाख रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात, कपड़े, बर्तन सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
जानकारी के अनुसार, गुड्डू सिंह बाहर रहते हैं और घर पर उनकी तीन वृद्ध महिलाएं — कमला सिंह, कामिनी सिंह और सुनैना देवी — ही मौजूद थीं। देर रात चोर पीछे की ओर से ग्रिल काटकर घर में घुसे और चार अलमारियां व एक बक्सा तोड़कर सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो झुमके, एक चूड़ी, चांदी की चार पायलें, कपड़े, बर्तन और लगभग दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सुबह जब महिलाओं की नींद खुली तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला।
घटना की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस को दी। उन्होंने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। ग्राम प्रधान दयाशंकर राजभर, अरविंद वर्मा, संतोष सिंह, पिंटू सिंह सहित ग्रामीणों ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
