Unnao News: कलयुगी पौत्र ने सोशल मीडिया पर जीवित बाबा को दे दी श्रृद्धांजलि... पीड़ित को जान से मारने की मिली धमकी

उन्नाव: नोएडा में रह रहा कलयुगी पौत्र अपने बाबा का मकान हड़पने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर उसे मृत घोषित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पौत्र की इस करतूत से आजिज बाबा ने बांगरमऊ  कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

बांगरमऊ नगर के मोहल्ला नौनिहालगंज निवासी मिथिलेश पुत्र राम खेलावन ने कोतवाली में दी। तहरीर में बताया कि उसका बेटा बीनू और पौत्र अभिषेक उर्फ कन्हैया परिवार समेत नोएडा में रहते हैं। बताया कि उसने सन-2014 में पत्नी की मौत के बाद अपनी सारी जायदाद अपने बेटे बीनू के नाम कर दी थी।

यह भी पढ़े - Amethi News : पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

बीनू सारी जायदाद बेचकर परिवार के साथ नोएडा में रहने लगा। अब उसके पास बांगरमऊ नगर के मोहल्ला नौनिहालगंज में सिर्फ एक मकान बचा है। जिसमें वह अकेले रहता है। उसकी विधवा बेटी मधु उसके साथ रहकर उसकी देखभाल और सेवा करती है। इसीलिए उसने अपना मकान मधु को दान कर दिया है। अब यह मकान भी बीनू बेचना चाहता है।

इसी उद्देश्य से बीनू का बेटे अभिषेक अपने नाना-नानी व मां के कहने पर उसे सोशल मीडिया पर मृत घोषित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। साथ ही अभिषेक व बीनू उसकी बेटी मधु और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मिथलेश ने पुलिस से बेटे व पौत्र के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.