Sultanpur Road Accident: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

अखंडनगर/सुलतानपुर: थाना क्षेत्र के अखंडनगर-बेलवाई मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। बाइक सवार दोनों युवकों को सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तो दूसरे किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर के लिए रेफर किया है। 

मंगलवार की शाम को अखंडनगर से बेलवाई मार्ग पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर। बाइक चला रहे सनी राजभर (20) पुत्र कोलई निवासी रामपुर थाना सरपतहां जौनपुर एवं इनके पडो़सी रवी (18) पुत्र भोला राजभर को गंभीर चोट आ गई। उपचार के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखंडनगर लाया गया।

यह भी पढ़े - Mathura News: सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य

जहां डा. सुधीर बरनवाल ने सनी को मृत घोषित कर दिया। रवी को गंभीर हालत में अम्बेडकर नगर के लिए रेफर कर दिया। टक्कर मारने वाला वाहन का चालक वाहन सहित भाग निकला। मृतक मुम्बई में फर्नीचर का कार्य करता था। सूचना पर अखंडनगर थाने की पुलिस पहुंची है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.