- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur Crime: विवाद के बाद चाकू से वा चाकू मारकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
Sultanpur Crime: विवाद के बाद चाकू से वा चाकू मारकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में मोटरसाइकिल खड़ी करने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई को कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों ने मां-बाप की एक न सुनी। आखिर में माता-पिता आस-पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाने गए। तभी विपिन घर से चाकू लेकर आया और संदीप के पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस के मुताबिक संदीप चाकू लगने के बाद वहीं तड़पने लगा और उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। उपरोक्त घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। एसपी बर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।