- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: शहर का बदलेगा सूरत,74.67 करोड़ की लागत से 109 सड़कों का नया निर्माण शुरू
शाहजहांपुर: शहर का बदलेगा सूरत,74.67 करोड़ की लागत से 109 सड़कों का नया निर्माण शुरू
शाहजहांपुर। महानगर में सीवर लाइन की खुदाई के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को अब नया रूप मिलने जा रहा है। इसके लिए 74.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति योगी सरकार ने प्रदान की है, जिसके बाद जल्द ही 109 सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की प्रभावी पैरवी के चलते यह मंजूरी मिली है। वित्तमंत्री ने पत्रकार वार्ता कर इस संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मंजूरी मिलते ही अब टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।
वहीं सीवर लाइन हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि कार्यों में और विलंब न हो तथा निर्माण सुचारू रूप से पूर्ण हो सके। वित्तमंत्री ने कहा कि इसके बाद शायद ही महानगर में कहीं कोई क्षतिग्रस्त सड़क रह जाएगी। जनता को इससे आवागमन में सहूलियत होगी। खराब सड़कों से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि महानगर में कराए गए विकास कार्यों के लिए वह जनता की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं। साल दर साल शाहजहांपुर का विकास नित नई ऊंचाईयां छू रहा है।
