- Hindi News
- भारत
- Smriti Mandhana: शादी टलते ही सामने आया पहला पोस्ट, इंगेजमेंट रिंग नदारद देखकर फैंस में बढ़ी टेंशन
Smriti Mandhana: शादी टलते ही सामने आया पहला पोस्ट, इंगेजमेंट रिंग नदारद देखकर फैंस में बढ़ी टेंशन
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना अपनी शादी टलने के लगभग दो हफ्ते बाद करियर और क्रिकेट सफर पर फोकस करते हुए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम फिर से सक्रिय हो गयी हैं। सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। उनके पिता की अचानक तबीयत खराब होने के कारण इसे टाल दिया गया है।
तीसरे ने कहा, "तुम वापस आ गई... उम्मीद है तुम ठीक हो और घर पर सब ठीक हैं।" शादी की तैयारियां तब रोक दी गईं जब उनके पिता, श्रीनिवास मंधाना को कथित तौर पर हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए और उन्हें सांगली में समारोह वाले के दिन सर्वहित हॉस्पिटल ले जाया गया। मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 मेगा नीलामी में रिटेन किया और वह कप्तान बनी रहेंगी।
आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जिताने के बाद उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया। नौ मैचों में 434 रन बनाकर वह दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं थी।
सोर्स- वार्ता
