- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर: पत्नी का पड़ोसी से 3 महीने से था चक्कर, कैसे की पति की हत्या? प्रेमी ने पुलिस को सब बताय...
शाहजहांपुर: पत्नी का पड़ोसी से 3 महीने से था चक्कर, कैसे की पति की हत्या? प्रेमी ने पुलिस को सब बताया

खुटार/शाहजहांपुर: खुटार क्षेत्र के गांव टाहखुर्द में युनूस की हत्या की आरोपी पत्नी शमीम बानो और उसके प्रेमी मानूस खां उर्फ काके को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
हम लोग आपस मे मिलने जुलने लगे थे, इसका पता शमीम बानो के पति युनूस को लग गया था। जिस कारण शमीम बानो व युनूस के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा था। घटना वाली शुक्रवार की रात करीब दो बजे मुझे शमीम बानो ने अपने घर बुलाया था। शमीम बानो और मैं एक चारपाई पर लेटे हुए आपस में बात कर रहे थे, तभी युनूस जाग गया था और युनूस और मुझसे व शमीम बानो से झगड़ा करने लगा। इस पर मैंने युनूस को पकड़ लिया और शमीम बानो ने युनूस के सिर में ईंट से कई बार प्रहार कर दिए।
मानूस ने युनूस को अपनी बाहों में इस कदर जकड़ रखा था कि उसे खुद को बचाने का मौका तक नहीं मिल पाया और शमीम बानो के ईंट के प्रहार से लहूलुहान हुए युनूस की मौत हो गई। इसके बाद ईंट को घटनास्थल के उत्तर दिशा में खाली पड़ी श्मशान की भूमि में फेंक दिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार सुबह 10:55 बजे घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया।