Sambhal Violence : संभल जाने पर अड़ा सपा का दल, सांसद रुचि वीरा के आवास के बाहर पुलिस तैनात, बोलीं- ये सरकार की दमनकारी नीति

मुरादाबाद। संभल हिंसा पर सियासत जारी है। समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाना चाह रहा है, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के मुरादाबाद स्थित घर के बाहर पुलिस का पहरा है। सांसद भी सपा के 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं। लेकिन, पुलिस संभल नहीं जाने दे रही है। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल ये नेता 
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसद जियाउर रहमान बर्क, हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन और नीरज मौर्य शामिल हैं। विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव आदि प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: मारपीट में घायल वृद्धा की मौत, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.