- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- UP School Closed: रायबरेली में भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, जानें पूरी जानकारी
UP School Closed: रायबरेली में भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, जानें पूरी जानकारी

रायबरेली। प्रदेश में सक्रिय मानसून के असर से हो रही भारी बारिश को देखते हुए रायबरेली जिले में सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को छुट्टी संबंधी आदेश भेज दिया है।
रविवार को सबसे ज्यादा बारिश सोनभद्र जिले में दर्ज की गई, जहां 130 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा मिर्जापुर में 105 मिमी, भदोही में 98 मिमी और प्रयागराज में 72 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्र।